मथुरा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव के अनुसार खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशस्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला समन्वय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत आज स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा, मथुरा में हो गई। प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर उनका स्वागत यूपी कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय, जिला कुश्ती अध्यक्ष राजकुमार शर्मा तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव द्वारा बुके, पटुका एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। निदेशक ने बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न मंडलों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version