मुरैना/मप्र: नगरीय निकायों तथा पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक (स्थानीय निर्वाचन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा एवं मुरैना रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बीएस कुशवाह की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि नगरीय निकायों, पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसकी प्रति राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

