गुरसरांय/झांसी: उपखण्ड अधिकारी शाश्वत सिंह गुरसरांय ने बताया कि 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र गुरसरांय से निर्गत 11 के०वी० एवं कृषि पोषक के समस्त ग्रामो के विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक-23.11.2025 दिन रविवार को उपकेन्द्र गुरसरांय में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिससे 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र गुरसरांय के समस्त ग्रामो की प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version