मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने यूपी-112 की गाड़ियों एवं उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात एसएसपी ने पुलिस लाइन्स आवासीय परिसर और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही पुलिस बल की पहचान है, जिसे हर स्तर पर बनाए रखना जरूरी है।
