मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन के आदेशानुसार जनपद मथुरा में ऑपरेशन जाग्रति फेज 4.0 के अंतर्गत समाज में जागरूकता और सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को आज सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा आज कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में NGO की ओर से श्रीमती दीपांजलि शर्मा, आम नागरिकों में श्रीमती विनेश शर्मा, प्रवक्ता के रूप में श्री विष्णु पहलवान, वरिष्ठ समाजसेवी डा. अनिल चतुर्वेदी तथा यूनिसेफ प्रतिनिधि श्रीमती अनीता कुमारी शामिल रहे।
एसएसपी ने कहा कि ऑपरेशन जाग्रति जैसे अभियानों की सफलता में जनभागीदारी और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग बेहद अहम है। यह सम्मान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों के योगदान की सराहना का प्रतीक है।कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।