विश्वविख्यात भागवताचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी महाराज समस्त भक्त-श्रद्धालुओं को कराएंगे श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा का रसास्वादन

महोत्सव के अंतर्गत 26 अगस्त को आयोजित होगा निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर


वृन्दावन।रुक्मणि विहार, सैक्टर-1 स्थित भक्ति धाम में भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, पटियाला/वृन्दावन के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अष्ट दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव 24 से 31 अगस्त 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारभ 24 अगस्त को प्रातः 09 बजे से निकलने वाली श्रीमद्भागवतजी की भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात विश्वविख्यात भागवताचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा अपराह्न 04 बजे से सायं 08 बजे तक देश के विभिन्न प्रांतों से आए समस्त भक्त-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराएंगे।
उन्होंने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 26 अगस्त 2025 को प्रातः 09 बजे से कल्याणम् करोति के सचिव सुनील शर्मा के सहयोग से निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर लगाया जाएगा।जिसमें भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, पटियाला/वृन्दावन के द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष के. एल. बंसल, उपाध्यक्ष नरेश गोयल, मुख्य सलाहकार डॉ. आर. के. गर्ग एवं महामंत्री संदीप कुमार सिंगला आदि ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version