फतेहपुर सीकरी/आगरा। विधानसभा क्षेत्र के गांव मंगोली खुर्द में समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमें बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर के सैकड़ो नेता व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों ने जोश व जुनून के साथ यह वादा किया की आगे आने वाले चुनाव में 2027 में समाजवादी पार्टी को बाहरी बहुमत से विजई बनाने का काम करेंगे ।

सपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण राजपूत ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले राजस्थान बॉर्डर से लगे हुए गांव मंगोली खुर्द में पेयजल, गांवों का विकास किया जाएगा।

बीएसपी के सोनू, प्रियांशु ,अनिकेश ,संजू ,उत्तम सिंह,लोकेश, भगवान सिंह ,रजत कुमार ,आकाश निगम ,राकेश कुमार आदि समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इस दौरान अमित लोधी ,संतोष लोधी, सूरज लोधी मौजूद रहे कार्यक्रम सोनू भारती ने किया ।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version