फतेहपुर सीकरी/आगरा: अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के छायाचित्र पर माल्यार्पण पर दीप प्रज्वलित कर एवं आरती के बाद किया गया। प्रतियोगिता के सफल छात्रों को 23 सितंबर को आयोजित पुरस्कार पर वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंजुल गोयल ,राहुल घाटी, विनोद सांवरिया, सील मित्तल, राजेंद्र प्रधान ,मदन गोपाल गर्ग ,नेमीचंद गर्ग, अनुराग गोयल, बंटू रुपवासिया ,विशाल गर्ग, नमन राधेश्याम गर्ग, आशीष ,प्रदीप गर्ग, संस्कार ,मनोज अग्रवाल, अमित सिंघानिया, गौरव गोयल, हिमांशु ,सत्य प्रकाश ,मोहन सिंघल ,पंकज गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version