बटेश्वरधाम/बाह। बाह के राजा बदन सिंह खेल गांव में आयोजित खेल महाकुंभ मेला बटेश्वर नाथ के T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में फिरोजाबाद ने पोरसा को 17 रनों से हराकर ₹1,00,000 का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि उपविजेता पोरसा को ₹51,000 मिले। मुख्य अतिथि डॉ. मंजू भदोरिया (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल मैच: फिरोजाबाद की शानदार गेंदबाजी
फाइनल में क्रिकेट क्लब पोरसा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। फिरोजाबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 68 रन बनाए और पोरसा के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पोरसा की टीम महज 13 ओवरों में 51 रन पर सिमट गई।
फिरोजाबाद के स्टार गेंदबाज मेंडिस ने कमाल दिखाते हुए मात्र 12 रन देकर 5 विकेट झटके और पोरसा के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे। शानदार फील्डिंग और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत फिरोजाबाद ने खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।
सेमीफाइनल हाइलाइट्स
दूसरा सेमीफाइनल:
पिलुआ पैंथर्स (इटावा) vs क्रिकेट क्लब पोरसा
इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। पोरसा ने 77 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच: जोगिंदर (पोरसा) – 4 रन देकर 4 विकेट।
पुरस्कार: ₹2,100 (महेश कठेरिया, कृपा नारायण शर्मा, अरुण दुबे और मुकेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान)।
व्यक्तिगत पुरस्कार
मैन ऑफ द सीरीज: मोहम्मद मॉरिस (फिरोजाबाद) – 55 रन देकर 9 विकेट।
बेस्ट बैट्समैन: पवन बघेल (भिंड) – टूर्नामेंट में एकमात्र शतक।
बेस्ट बॉलर: विकास मॉरिस (फिरोजाबाद) – सीरीज में सर्वाधिक 12 विकेट।
समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू भदोरिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मौजूद रहे:
शिव कुमार शर्मा (मंडल अध्यक्ष), भाव सिंह नरवरिया (जिला पंचायत सदस्य), सहवीर सिंह (जिला पंचायत सदस्य), मासूम रजा (मेला अधिकारी), सतीश कुमार (मेला प्रभारी), धारा सिंह, संजय सिंह, अलकेंद्र जादौन, रामनरेश कठेरिया, सर्व दमन सिंह, ध्रुव भदोरिया, ललित महेरे आदि।





