बाह/आगरा: खेल महाकुंभ बटेश्वर नाथ मेले के बदन सिंह खेल गांव में जिला पंचायत द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को जैतपुर के सिद्धांतराज डिग्री कॉलेज की टीम ने क्वारी को 25-19, 25-18 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। जिला पंचायत ने पहले स्थान पर रही सिद्धांतराज कॉलेज की टीम को 31 हजार, दूसरे स्थान पर रही क्वारी की टीम को 21 हजार एवं तीसरे स्थान पर रही आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज बाह की टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
राजा बदन सिंह खेल गांव बटेश्वर में रविवार को पहला सेमी फाइनल क्वारी और आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें क्वारी ने 25-22, 25-20 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल सिद्धांतराज कॉलेज जैतपुर और बाघराजपुरा के बीच खेला गया। जिसमें सिद्धांतराज कॉलेज ने 25-13, 25-23 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। क्वारी एवं सिद्धांतराज कॉलेज के बीच खेले गये रोमांचक फाइनल में खिलाड़ियों ने अपनी स्पाइकिंग (गेंद को ज़ोर से मारना), लिब्रो (एक विशेष डिफेंडर) द्वारा किए गये बचाव, शानदार ब्लॉकिंग (नेट पर विरोधी शॉट को रोकना) एवं सर्विस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सिद्धांतराज कॉलेज ने क्वारी को 25-19, 25-18 से हरा कर प्रतियोगिता जीत ली।

तीसरे स्थान के लिए बाघराजपुरा और आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। कसमस मुकाबले में आसाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज बाह ने बाघराजपुरा को 17-15, 15-13, 15-11 के अंतर से हरा दिया। इससे पहले क्वारी ने फरैरा को, आशाराम कॉलेज ने सिद्धांतराज इंटर कॉलेज को, सिद्धांतराज डिग्री कॉलेज जैतपुर ने अकोला को, बाघराजपुरा ने फतेहाबाद को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया था। निर्णायक मुकेश शर्मा, अल्केन्द्र जादौन, अरुण दुबे, सर्वदमन सिंह, राजहंस, जयवीर सिंह, स्कोरर कृपा नरायन शर्मा, सूर्यप्रताप, रजत राज, कमेंटेटर ललित महेरे, भाव सिंह नरवरिया, बीटू भदौरिया रहे। पुरस्कार वितरण जिला पंचायत सदस्य भाव सिंह नरवरिया, मेला प्रभारी मसूद रजा, शिव कुमार शर्मा आदि ने किया।
विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान ध्रुवराज भदौरिया, कैप्टन रामनरेश कठेरिया, वीरेन्द्र त्यागी,ललित महेरे ,जिला पंचायत के लव कुमार, मुकेश कुमार, धारा सिंह आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – शंकर देव तिवारी






