एटा: अलीगंज स्पोर्ट स्टेडियम में मेजर ध्यान चंद्र की जयंती पर विशेष खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता और कृष्ण प्रताप सरल ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहले सेमीफाइनल में एस.बी. स्पोर्ट्स क्लब ने जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल की टीम-ए को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज ने जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल की टीम-बी को पराजित किया। फाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज की टीम ने एस.बी. स्पोर्ट्स क्लब को हराकर खिताब जीता।
राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर 30 अगस्त को पं. गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 70 बालक और 55 बालिकाओं ने भाग लिया। बालिका सिंगल्स में श्रेष्ठा गहलोत प्रथम, परी उपाध्याय द्वितीय और प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रहीं। डबल्स में परी-श्रेष्ठा की जोड़ी विजेता रही।
बालक वर्ग के सिंगल्स में रितिक ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय और प्रतीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डबल्स में रितिक-सौम की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिताओं में कुलदीप यादव, योगेंद्र सिंह, पूनम मिश्रा समेत कई अनुभवी निर्णायकों ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के सचिव राजीव यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






