आगरा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर प्राथमिक विद्यालय गढ़ी कालिया एवं स्वामी देवी दास स्कूल के प्रांगण में बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी , खो खो एवं लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन श्री दुर्गेश वर्मा, महेश मिश्रा एवं समाजसेवी कु. समरवीर चाहर द्वारा किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सुमित की टीम प्रथम, अंकित की टीम द्वितीय रही। बालिका वर्ग में टीम उर्मी प्रथम , एवं टीम अंशू द्वितीय रही। खो खो प्रतियोगिता में टीम तमन्ना प्रथम एवं टीम खुशी द्वितीय रही। लम्बी कूद में अंकित प्रथम,मयंक द्वितीय तथा मोहित तृतीय रहे।

प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक पी. टी. आई. डॉ.योगेश चाहर की देख रेख में किया गया सहयोगी रहे योगेन्द्र सिंह, रामनिवास, बलराम, सुमन, राजकुमार, अवधेश, राकेश, नीरू, कन्हैया, अजय, रेखा, राम हंस आदि रहे, सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं अल्पाहार की व्यवस्था कु.समरवीर चाहर द्वारा किया गया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल