फतेहाबाद/आगरा। नगला विशे वाजिदपुर मेले के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बबीता देवी चौहान जिला मंत्री रहीं।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम गौरी पुत्र राम गोपाल आगरा, द्वितीय रौनी चौधरी पुत्र लाखन सिंह चौधरी अकोला, तृतीय स्थान पर शिवशंकर फतेहाबाद रहे। वही लंबी कूद में प्रथम शिवम शिकोहाबाद, द्वितीय राघवेंद्र अकोला, तृतीय स्थान पर सवन शिकोहाबाद रहे। बबीता देवी चौहान जिला मंत्री द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि युवाओं में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। बबीता देवी चौहान ने ग्रामीण प्रतिभाओं की सराहना करते हुए सभी को आगे भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम हैं।ग्रामीणों ने मेले में आयोजित प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और विजेताओं का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान समाज सेवी शैलू जादौन, विनोद सिंह धाकरे (अध्यक्ष), जगमोहन सिंह, शिवचरन सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, भागीरथ, वही युवा कमेटी में दिनेश कुमार (अध्यक्ष), रामनिवास सिंह, सुरजीत सिंह, प्रभु दयाल, राधेश्याम, रनजीत सिंह, योगेंद्र सिंह, बीके, रवि, प्रमोद सिंह, सोनू, गब्बर सिंह, सोनू, अभिषेक, कृष्णाराज, जबर सिंह, देवेंद्र, शैलू, रामनरेश, विक्रम सिंह, सूरज, उमेश, शंभूनाथ, प्रवीन कुमार, राहुल, रविआदि कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता