आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार युवक अपनी नानी के घर आया हुआ था और किसी काम से एक्टिवा लेकर बाहर निकला था। उसी दौरान यादव क्रेन वाहन तेज गति से सड़क पर आया और एक्टिवा को टक्कर मारते हुए युवक को अपनी चपेट में ले गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्रेन चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और क्रेन चालक व वाहन की तलाश शुरू कर दी।
परिवार में हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। नानी के घर आए युवक की मौत ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता उपाय नहीं किए जा रहे।

