फतेहाबाद/आगरा। बाह से भदरोली व फतेहाबाद, घिमिश्री शमशाबाद व सैंया, इरादत नगर, खैरागढ़ मार्ग पर उप्र परिवहन विभाग की रोड़ बेज बस चलवाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।
सपा नेता नीरज चक ने बताया है कि बाह से भदरोली,व फतेहाबाद शमशाबाद इरादत नगर व सैंया खैरागढ़ मार्ग पर रोडबेज बस सेवा न होने से आम जनता को कई गाड़ियां बदलने पड़ती है।आम जनता को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
आम जन की सुविधा को देखते हुए बाह से भदरोली व फतेहाबाद शमशाबाद, इरादत नगर व सैंया खैरागढ़ मार्ग पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की रोड बेज बस चलवाने की मांग की है।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता