बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी को पत्र देकर अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृतक मतदाताओं की सूचियों में संबंधी (पिता/पति) नाम एवं मकान नंबर अंकित कर संशोधित सूची उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से काफी शिकायते प्राप्त हो रही की जो बीएलओ द्वारा पार्टी के बीएलए को अनुपस्थित, शिफटेड, डुप्लीकेट, मृतक मतदाताओं का सूची दिया जा रहा है उसमे उनके संबंधी (पिता/पति) व मकान नंबर का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में इतने कम समय में संबंधित मतदाताओं का स्थल सत्यापन एवं जांच करने में काफी समस्या आ रही है। परिणामस्वरूप ऐसे मतदाताओं के नाम 16 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) में डिलीट रहेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग किया कि तत्काल संज्ञान में लेकर अबिलम्ब कार्यवाही करते हुए जनपद के सभी बूथों पर जो अनुपस्थित, शिफटेड, डुप्लीकेट, मृतक मतदातों का सूची दी जा रही उसमें उनके संबंधी (पिता/पति) व मकान नंबर अंकित कराकर संशोधित सूची उपलब्ध कराया जाय जिससे एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु एवं समयबद्ध रूप से सम्पन्न हो सके।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version