आगरा। शहर के दयालबाग, लॊयर्स कॊलोनी, खंदारी और उससे सटे इलाकों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए समाजसेवी संगठन सोल्जर्स ऒफ समग्र सोसाइटी (एसओएस) ने मानवता और संवेदना को केंद्र में रखकर एक विशेष ‘ड्राइवर सेवा’ शुरू की है। सामाजिक सरोकार, पारदर्शिता और जिम्मेदारी की भावना से संचालित यह पहल न सिर्फ क्षेत्र के बुजुर्गों की दैनिक जरूरतें पूरी करेगी, बल्कि सामुदायिक सहयोग के नए मानक भी स्थापित करेगी।
सोसाइटी द्वारा संचालित ड्राइवर सेवा सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। सेवा प्राप्त करने के लिए श्री विजेन्द्र से मोबाइल नंबर +91 99972 88376 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाकर वरिष्ठ नागरिक अपनी जरूरतों, जैसे डॊक्टर अपॊइंटमेंट, बैंक कार्य, खरीदारी और अन्य जरूरी काम निपटा सकते हैं।
‘पे फ्रॉम हार्ट’ मॉडलः विश्वास पर आधारित सहयोग
संगठन ने भुगतान के लिए अनोखा कांसेप्ट पे फ्रॊम हार्ट (Pay from Heart) अपनाया है, जिसमें लाभार्थी अपनी इच्छा व क्षमता के अनुसार योग दे सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति अपना योगदान Paytm नंबर: 99972 88376 पर भेज सकते हैं। बैंक ट्रांसफर के लिए Account Name: Soldiers of Samgra Society, Bank: ICICI Bank, A/C No.: 422205000015, IFSC: ICIC0004222 पर योगदान किया जा सकता है।
दयालबाग और आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध है सेवा?
यह सुविधा फिल केवल सूर्या अपार्टमेंट, लॉयर्स कॉलोनी, एमिनेंट एमराल्ड, ड्रीम वैली, गायत्री दयालबाग व दयालबाग के आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध है।
सोल्जर्स ऒफ समग्र सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॊ. नवीन गुप्ता ने बताया कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहज जीवन प्रदान करना इस पूरी मुहिम का मूल उद्देश्य है। मेडिकल विजिट से लेकर छोटे-छोटे कामों तक, ड्राइवर सेवा बुजुर्गों को राहत और भरोसा देगी, ऐसी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हमने एक ऒटो ड्राइवर को ट्रेंड किया है कार के लिए। जिन बुजुर्गों के पास अपनी कार है, लेकिन ड्राइवर नहीं है, वे इस सुविधा के जरिए ड्राइवर सेवा का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि सोल्जर ऒफ समग्र सोसाइटी (एसओएस) के संस्थापकों में से एक डॊ. अरविंद जैन भी हैं। सोसाइटी में आरबीएस कॊलेज के की डॊ. अंजू जैन सचिव की भूमिका संभाल रही हैं।

