बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बापू- शास्त्री विचार के रूप में पूरी दुनियां में प्रतिष्ठित है। दोनों महापुरूषों को युगों तक याद किया जायेगा। उन्होने सपा नेताओं, पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे जनता के बीच बने रहे, उन तक समाजवादी विचार धारा और पार्टी के नीति, कार्यक्रम लेकर जाय और यथा संभव जरूरतमंदों की मदद के साथही उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित कराने की दिशा में सहयोग करें।
विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र, जावेद पिण्डारी, मो. स्वालेह, समीर चौधरी, सुरेन्द्र सिंह छोटे, आर.डी. निषाद, रामशंकर निराला, हरेश्याम विश्वकर्मा, मनोज कुमार, महेश चौधरी, रणविजय, पंकज निषाद, संजय गौतम मो. सलीम आदि ने बापू- शास्त्री को नमन् करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी के नीति, कार्यक्रमों से लोगों को जोड़े।
बापू- शास्त्री जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, रन बहादुर यादव, भोला पाण्डेय, प्रशात यादव, मो. युनूस, भोलू खान, मो. दाउद, तूफानी यादव, अजीत सिंह ‘विपिन’, रामचरित्र यादव, रईस, लालमन, पंकज निषाद, मनोज यादव, सोनू शर्मा, चंदन, सोमिल सिंह, मन्नू सिंह, श्याम यादव गौरीशंकर, के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version