रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर,

फतेहपुर सीकरी/आगरा। अखंड भारत हिंदू संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर की माता जी का दुखद निधन हो गया। वे मूल रूप से ग्राम बसैया, चाहरवाटी क्षेत्र की निवासी थीं, वर्तमान में उनका निवास इंदिरा कॉलोनी, शाहगंज में था।

उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कई हिंदूवादी संगठनों और जाट महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय माता जी के बेटे गोपाल सिंह चाहर लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और समाज सेवा में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जाट महासभा के भूपेंद्र राणा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रमेन्द्र फौजदार, गोविंद चाहर एडवोकेट, अभिषेक चाहर, गौरव चाहर, अजय अग्रवाल, ठाकुर बृजेश कुमार, डॉ. राजेन्द्र छौंकर, राजवीर फौजदार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।



error: Content is protected !!
Exit mobile version