फतेहाबाद/आगरा। शमशाबाद आगरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को वहां से गुजर रहे फतेहाबाद के वाजिदपुर निवासी समाजसेवी देवेंद्र वर्मा सर्राफ ने अपनी गाड़ी से तत्काल अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों ने उनके द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की सराहना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 5:00 बजे बाकलपुर आगरा शमसाबाद रोड पर राजाखेड़ा निवासी आकाश तिवारी पुत्र रामप्रसाद को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इसी समय फतेहाबाद के बाजितपुर निवासी समाजसेवी देवेंद्र वर्मा सर्राफ वहां से अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे।

आगरा से लौटते समय रास्ते में भीड़ देखकर गाडी रुकवाई तो पता चला युवक हालत ज्यादा गंभीर है। एम्बुलैंस का इंतजार न करते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से ले जाकर शमसाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। और उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान समाजसेवी द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की लोगों ने सराहना की है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version