फतेहाबाद/आगरा: आगरा एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 6 के पास बुधवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे गौंडा से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
बुधवार सुबह तड़के गौडा से दिल्ली स्लीपर बस जा रही थी। जैसे ही स्लीपर बस आगरा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नंबर 6 पर पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी लगने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
सवारियों में चीख पुकार मच गई।सूचना पाकर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी,सुधीश शुक्ला और थाना डौकी प्रभारी योगेश कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी अनुज नागर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
घायलों में कुसमा देवी पत्नी रामपाल निवासी पथार थाना तरबगंज गौडा, सुधीर रावत पुत्र कमलेश निवासी चंन्द्रापुर किटौली थाना परासपुर गौडा, उषा पत्नी देवनारायण निवासी भागूपुर गौडा,, उपेंद्र पुत्र घनश्याम सिंह मिश्रा निवासी असरेखी गौडा, जयप्रकाश तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी टी ब्लाक मकान नंबर 870 मंगोलपुरी दिल्ली, वफा पुत्री अजीम जाफरी निवासी मेवात यान गौंडा, रवि प्रकाश पुत्र दरशू निवासी पुरैना रामनगर गौंडा,मनीष पुत्र दीनदयाल रावत निवासी ढोडेपुरा जुलाहा गौडा, रामजीत सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी छटकूपुरवा तरबगंज गौडा, अजय पाठक पुत्र द्वारकानाथ पाठक निवासी टी ब्लाक मकान नंबर 971 मंगोलपुरी दिल्ली, नमिता पत्नी सत्येंद्र व उनकी पुत्री स्वरा निवासी करनेलगंज गौडा,आयुष पुत्र निवासी आजनगढ गौडा शामिल हैं। अधिकांश यात्री गोंडा जिले के रहने वाले बताए गए हैं, जबकि कुछ दिल्ली के निवासी हैं।
सभी घायलों को पुलिस और यूपीडा टीम की मदद से एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बस पलटने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर कुछ देर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता