नई दिल्ली। चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 के लिए दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी है। आयोग का कहना है कि जिन 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक अपेक्षित संख्या में दावे एवं आपत्तियां नहीं मिल पाई थीं, वहां मतदाताओं को अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है।
आयोग के मुताबिक तमिलनाडु और गुजरात में नई अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है। इससे पहले यह तारीख 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) थी।
इसी तरह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार) से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) कर दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में SIR की अंतिम तिथि 26 दिसंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) कर दी गई है। आयोग का कहना है कि यह कदम मतदाताओं के अधिकतम पंजीकरण को सुनिश्चित करने और छूटे हुए नागरिकों को मौका देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
आयोग ने सभी राज्यों से संशोधित समयसीमा के अनुसार अभियान को प्रभावी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।





