फतेहाबाद/आगरा: रक्षाबंधन के त्योहार पर चांदी की चमक इस बार महंगी जरूर हुई, लेकिन खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। चांदी का भाव 1.18 लाख रुपये प्रति किलो पहुंचने के बावजूद बाजार में चांदी की राखियों की जमकर खरीदारी हुई।
कस्वा के प्रमुख बाजार बजरिया , जमुना गली में राखियों की दुकानों पर शुक्रवार से ही भीड़ उमड़ने लगी थी। सबसे ज्यादा रौनक उत्तम ज्वैलर्स की दुकान पर देखने को मिली, जहां महिलाओं ने चांदी की राखियों की खूब खरीददारी की। दुकानदारों के मुताबिक, इस बार चांदी की राखियों के दाम 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक रहे, फिर भी ग्राहकों की जेब ढीली करने में कोई झिझक नहीं दिखी।
दुकानदार उत्तम ज्वैलर्स ने बताया कि महंगाई के बावजूद बहनों का चांदी की राखी के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ है। राखी का त्योहार भावनाओं से जुड़ा है, लोग इसमें कीमत से ज्यादा रिश्ते को महत्व देते हैं।
ग्राहकों का कहना था कि चांदी की राखी न सिर्फ त्योहार की शान बढ़ाती है, बल्कि यह वर्षों तक सुरक्षित रहती है और यादगार बन जाती है। कई महिलाएं भाई के लिए डिजाइनर चांदी की राखियां चुनती दिखीं, जिनमें आकर्षक नक्शाकारी और रंगीन मोती जड़े हुए थे।
त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में चांदी की राखियों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार महंगाई के बावजूद बिक्री पिछले साल से ज्यादा हो सकती है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता