फतेहपुर सीकरी/आगरा। हजरत शेख सलीम चिश्ती दरगाह पर सूफी कव्वालियों से देसी विदेशी पर्यटकों का मन मोह लेने वाले मशहूर सूफी कव्वाल सलीम हसन चिश्ती 7 अक्टूबर को दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रसार भारती द्वारा सीकरी के सूफी कव्वाल सलीम हसन चिश्ती को सोमवार 7 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे सूफियाना कव्वालियों का जलवा बिखरेंगे , सूफियाना कव्वालियों के लिए दूरदर्शन पर मशहूर सूफी कव्वाल को आमंत्रित किया है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर