फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी श्रमिक की नागपुर में कार्य करने के दौरान ग्राइंडर का ब्लेड गर्दन में लगने से गला कट जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने बताया के नागपुर में गांव टीकरी व आसपास के क्षेत्र के कई लोग मंदिरों के निर्माण सहित अन्य कार्य करने जाते हैं कार्य करने के दौरान गांव टीकरी निवासी विक्रम सिंह उर्फ वीकेश उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र बच्चू सिंह नेताजी की शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे करीब कार्य करने के दौरान ग्राइंडर का ब्लेड गर्दन पर लग जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मौत की सूचना से पीड़ित के परिवार में कोहराम मच गया साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई आज शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे एंबुलेंस से मर्तक का शव गांव में पहुंचा तो मातमी सन्नाटा पसर गया।
पीड़ित के परिवार में करुण क्रंदन की चीखें सुनाई देने लगी ग्रामीणों ने परिजनों को धैर्य बांधते हुए गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया मृतक ने अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को बिलखते हुए छोड़ा है बड़े पुत्र की उम्र करीब 10 वर्ष छोटे की 7 वर्ष बताई गई है।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर