फतेहपुरी सीकरी/आगरा। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के तहत आगरा जिले फतेहपुर सीकरी के ग्राम अरहेरा निवासी वीरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान पुत्र स्व श्री दुर्ग सिंह को 35 हार्स पावर का ट्रैक्टर प्रदान किया गया।
कृषि उत्पादन में योगदान सराहायह सम्मान वीरेन्द्र सिंह के कृषि जिन्सों के उत्पादन एवं विपणन में सक्रियता के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा यह ट्रैक्टर भेंट किया गया। आयुक्त एवं निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह आईएएस ने प्रशस्ति पत्र जारी कर विजेता किसान को शुभकामनाएं दी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के किसान समुदाय में इस उपलब्धि से उत्साह व्याप्त है योजना से किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





