आगरा। पितृ पक्ष के पावन अवसर पर श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष्य में सभी भक्तों को कथा में आमंत्रण हेतु क्षेत्र में नार्थ ईदगाह कॉलोनी पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मा.योगेंद्र उपाध्याय केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से शामिल हुऐ।
कथा वाचक राम स्नेही संत अजब राम जी महाराज उपस्थित रहे,एवं 51 कलश के साथ सेकड़ों महिलाएं भक्ति भाव से शामिल हुए। आज 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मंदिर ठाकुर श्री ब्रज किशोर जी महाराज चौराहा धाकरान पर सभी भक्तों को कथा के रसपान हेतु आमंत्रण दिया गया।
कथा के सयोजक अजय सिंह ने बताया कि सात दिनों मे श्रीमद भागवत के सभी अध्यायों का वर्णन किया जायेगा जिसको सुनने से पितृ पक्ष के अवसर पर सभी पितरों की आत्माओं को शांति मिलेगी, कथा की व्यवस्था हेतु कर्ण सिंह धाकड़ ने बताया कि रामस्नेही पंत के संत श्री अजबराम जी पुष्कर राजस्थान से पधार कर अमृतमयी वाणी से कथामृत का रसपान कराएँगे।
कलश यात्रा में राजवीर सिंह धाकड़,धर्मेन्द्र धाकड़,कथा के प्रभारी शशीभूषण,विक्रम चौधरी, योगेंद्र चौधरी, नन्दलाल, भोजराज चौधरी ने बताया कि कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी एवं 20 सितम्बर को कथा समापन के समय प्रसादी वितरित की जायेगी।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल