नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को चोटों का दोहरा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। लेकिन इसी बीच चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन साधते हुए श्रेयस अय्यर को दो साल बाद टी20 टीम में वापस बुला लिया है।

वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन, पूरी सीरीज से बाहर

बीसीसीआई के मेडिकल अपडेट के अनुसार, वॉशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को बड़ौदा में पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय पसलियों के निचले हिस्से में दर्द हुआ। जांच में साइड स्ट्रेन की पुष्टि हुई।

  • सुंदर को पूरी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
  • कुछ दिनों के आराम के बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा जाएगा।

रवि बिश्नोई की वापसी: स्पिन विभाग में नई धार

वॉशिंगटन की जगह भरने के लिए चयन समिति ने 25 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है। बिश्नोई की तेज, आक्रामक और विकेट लेने वाली लेग स्पिन टी20 फॉर्मेट में टीम को बड़ा फायदा पहुंचाएगी।

दो साल बाद श्रेयस अय्यर की टी20 में धमाकेदार वापसी

तिलक वर्मा की चोट के बाद मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए श्रेयस अय्यर को पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

  • अय्यर ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल दिसंबर 2023 में खेला था।
  • लगभग दो साल बाद इस फॉर्मेट में उनकी वापसी हुई है।
  • आईपीएल 2025 में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद से लगातार टी20 टीम में उनकी मांग उठ रही थी।

श्रेयस की अनुभवी बल्लेबाजी, स्थिरता और आक्रामक रुख से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को मध्यक्रम में नई ताकत मिलेगी।

अपडेटेड भारतीय टी20 स्क्वाड (न्यूजीलैंड सीरीज)

  • कप्तान: सूर्यकुमार यादव
  • उपकप्तान: अक्षर पटेल
  • खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version