मुरैना/मप्र: जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत बघरोली के ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत ब्रह्मवाजना के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे श्री लायक सिंह जाटव को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने कारण-बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 जौरा द्वारा श्री जाटव को गणना फार्म एंट्री (E.F. Feeding) हेतु ड्यूटी सौंपी गई थी। इसके बावजूद, बार-बार दूरभाष पर संपर्क करने के बाद भी उन्होंने न तो बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान किया और न ही तहसील कार्यालय कैलारस में उपस्थित होकर निर्धारित कार्य संपादित किया।
नोटिस में कहा गया है कि शासन के एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य में उदासीनता एक लोक सेवक के अपेक्षित आचरण के विपरीत है। यह व्यवहार पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कदाचार की श्रेणी में आता है।
इसी आधार पर संविदा नीति–2025 (ग्राम रोजगार सहायक) के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए श्री जाटव को निर्देश दिया गया है कि नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध संविदा सेवा शर्तों के अनुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

