फतेहपुर सीकरी/आगरा। ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी में शुक्रवार देर शाम को। कस्बा इंचार्ज विवेक बालियान द्वारा की गई रूटीन चेकिंग ने स्थानीय लोगों  व पर्यटकों  का ध्यान आकर्षित किया।

पर्यटन सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने , पार्किंग एरिया, साहकुली के आसपास एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागज़ात, हेलमेट, सीटबेल्ट तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी।

कई वाहन चालक से पहचान पत्र भी मांगे गए, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो। फतेहपुर सीकरी थाना  प्रभारी  आनंद वीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका उद्देश्य नागरिकों तथा पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि  पर्यटन सीजन में अतिरिक्त सतर्कता बेहद आवश्यक है।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि बढ़ी हुई सुरक्षा से कस्बा सीकरी में आने वाले पर्यटकों को भरोसा मिलता है और अपराध पर भी लगाम लगती है।पुलिस ने अपील की है कि सभी वाहन टू व्हीलर पर हेलमेट लगाकर चलें और यातायात नियमों का पालन करें व चेकिंग के दौरान सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version