आगरा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षामित्र 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस पर उपवास पर रहेंगे और कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सोपेंगे।

जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने बताया है कि पिछले वर्ष 5 सितंबर 24 को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षामित्रों ने अपनी माँगों को लेकर राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के गोरखपुर में होने की बजह से वार्ता नहीं हो सकी थी।

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निजी सचिब द्वारा संगठन को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही संगठन की मुलाकात माननीय मुख्यमंत्री जी से कराई जायेगी इसी आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था लेकिन एक साल बाद भी न कोई मुलाकात हुई और न अभी तक शिक्षामित्रों की समस्याओं का कोई हल निकला है।

विगत 8 साल से शिक्षामित्रों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है इससे शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और आज भी अल्प मानदेय पर कार्य करने को विवश हैं।

जबकि इन आठ सालों में महंगाई कई गुना बड़ी है आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद, ह्रदयघात, आत्महत्या तथा असाध्य बीमारी से इलाज के अभाव में अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं। सभी शिक्षामित्रों से अपील की जाती है अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपने हक,हकूक की आवाज को बुलंद करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version