• भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन की प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना
• कस्बा में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सजाए गए दुर्गा पूजा पंडाल
फतेहाबाद/आगरा। आदि शक्ति मा नव दुर्गा की आराधना का पवित्र पर्व शारदीय नवरात्र आज सोमवार से प्रारंभ हो गए भक्तों द्वारा शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घर-घर में घट स्थापना कर मां की चौकी सजाई गई और मां आदि शक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आराधना की गई और व्रत रखा ।
मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना करने से मां शैलपुत्री अपने भक्तों को साधना में लीन होने की शक्ति सहास एव बल प्रदान करती हैं और भक्तों को आरोग्य का वरदान भी देती हैं वही कस्बा में 2 दर्जन से अधिक स्थान पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं भक्तों द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ पूजा पंडालो में मां की प्रतिमा ले जाकर स्थापित की गई और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
वही शारदीय नवरात्र के पहले दिन पुरानी तहसील स्थित मां राजराजेश्वरी केला देवी मंदिर घड़ी दरियाव स्थित मां कात्यानी देवी मंदिर मठवाली माता मंदिर पथवारी स्थित माता मंदिर आदि माता मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
भक्तों ने माता मंदिरों पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां की आराधना की इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिन तक चलेंगे वहीं नवरात्रि प्रारंभ होते ही कस्बा के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है
🔹रिपोर्ट- सुशील कुमार गुप्त