कागारौल/आगरा। कागारौल क्षेत्र के गांव गढ़मुक्खा स्थित चौक मुहल्ले में मंगलवार को देवी पांडाल में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा कर भक्तों ने सुखमय ग्रहस्थ जीवन की कामना की। रुपी शर्मा ने भक्तों की सफलता एवं स्वास्थ्य की मां देवी महागौरी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर भक्तजन श्रीमती राजवती, श्रीमती मिथलेश, श्रीमती केला देवी, श्रीमती विरमा, शान्ति देवी,थानसिंह भगत, राजू, जितिन, रोहित,सोनू, इस्माइल समाजसेवी, रोहतास, दीवान सिंह, पूरन सिंह आदि रहे।
कागारौल कस्बा सहित बेरी चाहर,औरंगपुर,बहा सोनिगा, दिगरौता, नगला बृजा, चीतपुर, शाहपुर, विश्रामपुर, गढ़ मुक्खा, गढ़ी कालिया, रिठौरी के देवी पांडालों में मंगलवार को मां दुर्गा का आठवां स्वरूप देवी महागौरी की पूजा और आरती हुई।
मंगलवार की सुबह कागारौल के पथवारी माता मंदिर सहित क्षेत्र के देवी मन्दिरों में उपवास रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने पूजन किया।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल