फतेहाबाद/आगरा: 10 दिन मां की उपासना के शारदीय नवरात्र 22 सितंबर सोमवार से प्रारंभ हो रहे हैं इस बार मां जगत जननी दुर्गा का आगमन हाथी पर होने जा रहा है जो बहुत शुभ माना जाता है वही शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है वहीं कस्बा के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है।
कस्बा फतेहाबाद वाजिदपुर डौकी कुंडोल के बाजारों में मां की प्रतिमा की दुकान सजकर तैयार हो गई है श्रद्धा पक्ष के चलते भक्तों द्वारा दुर्गा प्रतिमा पहले ही बुकिंग कर दी गई रविवार को पितृपक्ष समापन के बाद मां भक्त मां की प्रतिमा की खरीदारी तेज कर देंगे और सोमवार की सुबह मां भक्त ढोल नगाड़ों के साथ दुर्गा पूजा पंडालो के साथ-साथ घर-घर में कलश स्थापना कर पूरे 10 दिनों तक मां की आराधना कर व्रत रखेंगे भक्तों द्वारा शारदीय न नवरात्र की तैयारी करते देखे जा रहे हैं।
एक फूट से लेकर 7 फीट तक की मूर्तियां दुकानों में बेची जा रही हैं
शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं मां भक्तों द्वारा शारदीय नवरात्र पर बड़े-बड़े पंडालो और घर-घर में मां की प्रतिमा स्थापित कर मां की आराधना करेंगे कस्बे के बाजारों में दुर्गा प्रतिमा विक्रेताओं द्वारा पर्यावरण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मिट्टी और इको फ्रेंडली की एक फूट से लेकर 7 फूटा तक दुर्गा की मूर्तियां बेची जा रही है वहीं मां भक्तों द्वारा भी पर्यावरण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए दुर्गा पूजा पंडालो में स्थापित करने के लिए मिट्टी और इको फ्रेंडली प्रतिमा खरीद रहे हैं प्रतिमा विक्रेता सूरज कुमार ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा 250 से लेकर₹6000 रुपया तक की बेची जा रही है वहीं भक्तों द्वारा मां के श्रृंगार के समान की खरीदारी भी करते देखे गए।
दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजको ने ढोल नगाड़े वालों की की बुकिंग
सोमवार को मां भक्तों द्वारा दुर्गा पूजा पंडालो में ढोल नगाड़े के साथ मां की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी इसके लिए दुर्गा पूजा आयोजकों द्वारा ढोल नगाड़े वालों की बुकिंग करना प्रारंभ कर दिया है जिससे समय से मां की प्रतिमा को कस्बा में भ्रांह्मण कराकर दुर्गा पूजा पंडालो में स्थापित कराया जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता