आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना इलाके में सैयद कट के पास हाईवे पर दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाश ने तमंचा दिखाकर ढलाई कारखाना संचालक से 1.40 लाख रुपये नकद और एक कीमती अंगूठी लूट ली। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी बस से उतरकर पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान काली पल्सर बाइक पर सवार, हेलमेट पहने एक बदमाश उनके पास आया और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ने व्यापारी की तलाशी लेकर नकदी और अंगूठी छीनी और मौके से फरार हो गया।
हाईवे पर वारदात, दहशत में लोग
घटना हाईवे किनारे हुई, जहां उस वक्त आवाजाही बनी हुई थी। अचानक हुई इस लूट से राहगीरों में भी अफरा-तफरी मच गई। बदमाश की तेजी और हथियार के डर से कोई भी विरोध नहीं कर सका।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
घटना की सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाश की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





