फतेहाबाद आगरा 27 सितंबर। डोकी थाना क्षेत्र के ग्राम कबीस में स्कूल से आने जाने वाली बालिकाओं और गुजरने वाली महिलाओं को देखकर अश्लील गाने और कमेंट करने वाले आरोपी को डोकी पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एसओ डौकी योगेश कुमार के मुताबिक शनिवार को डौकी थाना क्षेत्र की मिशन शक्ति टीम स्कूल कॉलेज और भीड़ भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चला रही थी।
इसी बीच सूचना मिली के कबिश चौराहा के पास एक युवक महिलाओं तथा स्कूल से आने जाने वाली छात्राओं को देखकर अश्लील गाने और कमेंट कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी संतोष पुत्र परशुराम निवासी नगला आम थाना डौकी को गिरफ्तार कर लिया।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता