फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव कूमपुरा में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के खुराना व प्रेमा के घर के पास करीब 12 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक इतने बड़े अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने बताया कि अजगर घरों के बिल्कुल नजदीक था, जिससे बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर डर बना रहा। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग रेंजर विशाल सिंह राठौर ने बताया की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल की ओर छोड़ दिया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version