फतेहाबाद/आगरा: डौकी क्षेत्र के पुरा आसे निवासी 28 वर्षीय ऋषिकेश पुत्र रमेश चंद्र ने आत्महत्या कर ली। वह मुर्गी पालन फार्म में मजदूरी करता था। विगत सोमवार की शाम वह अपने घर आया था। मंगलवार की रात लगभग एक बजे घर के सामने पापरी के पेड़ से बिजली की केबिल का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version