फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव कूमपुरा में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के खुराना व प्रेमा के घर के पास करीब 12 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक इतने बड़े अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि अजगर घरों के बिल्कुल नजदीक था, जिससे बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर डर बना रहा। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग रेंजर विशाल सिंह राठौर ने बताया की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल की ओर छोड़ दिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता