📍 समाचार सार
झाँसी स्टेशन पर हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने प्लेटफॉर्म को खाली कराकर ट्रेन के हर कोच और बैग की गहन तलाशी ली। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने पुष्टि की कि रेलवे हेल्पलाइन ‘रेल मदद’ पर आई सूचना झूठी थी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट 🔹 नेहा श्रीवास
झाँसी। हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12824) में बम की सूचना से झाँसी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही बम की खबर रेलवे महकमे और सुरक्षा एजेंसियों तक पहुँची, जीआरपी, आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया।
रात करीब 11:31 बजे ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुँचते ही प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया। यात्रियों को ट्रेन से उतार कर एक-एक कोच की सघन तलाशी ली गई। सुरक्षाकर्मियों ने स्लीपर से लेकर एसी कोच तक हर डिब्बे को खंगाला। हर बैग को जांचा गया, जिससे अफवाह की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
करीब दो घंटे तक चली इस तलाशी के बाद भी ट्रेन में बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। राहत की बात ये रही कि यह सूचना झूठी निकली। आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने इसकी पुष्टि की और बताया कि बम की खबर रेलवे हेल्पलाइन ‘रेल मदद’ पर मिली थी, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी प्रक्रिया अपनाई गई।
📌 रेलवे प्रशासन ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
__________