आगरा। खंदौली थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक विगत छह दिसम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे जब सरकारी कार्य में व्यस्त थीं, इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से लगातार कई कॉल आने लगीं। व्यस्तता के बीच जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो सामने वाले युवक ने अपना नाम राजेश बताकर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि अश्लील बातें भी करनी शुरू कर दीं। महिला दारोगा ने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर ली और तत्काल नंबर ब्लॉक कर दिया।

इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका। थोड़ी देर बाद एक दूसरे नंबर से महिला उप निरीक्षक के व्हाट्सऐप पर अश्लील फोटो भेजी गईं। इसका स्क्रीनशॉट भी महिला दरोगा के के पास मौजूद है। प्राथमिक जांच में दोनों नंबर ट्रूकॉलर पर राजेश राणा और राज चोपड़ा के नाम से प्रदर्शित हो रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए खंदौली पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, नंबर की लोकेशन और रजिस्टर मोबाइल डेटा की जांच शुरू कर दी है। साथ ही कॉल रिकार्डिंग और फोटो चैट का विश्लेषण कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। कॉलर की पहचान, लोकेशन और प्रयुक्त डिवाइस की निगरानी कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version