आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज  एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के 36 माइल स्टोन के पास दिल्ली से कानपुर जा रहे फोटोग्राफी टीम के सदस्यों की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार लोग भीतर फंस गए। इसमें एक की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीड़ा कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति में थी और ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठी। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया। फोटोग्राफी कार्य से जुड़े ये सभी युवक किसी असाइनमेंट के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक चालक और मृतक की शिनाख्त में जुटकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की गंभीरता देखकर स्थानीय लोग भी दहल उठे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version