फतेहाबाद/आगरा। क्रॉप सर्वे के लिए की जा रही प्रक्रिया को लेकर एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने खंड विकास कार्यालय में पंचायत सहायकों एवं रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग दी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने ट्रेनिंग के दौरान बताया की क्रॉप सर्वे एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें फसलों, भूमि और कृषि गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। यह सर्वेक्षण कृषि उत्पादन, भूमि उपयोग और किसानों की जरूरतों को समझने में मदद करता है।

उन्होंने बताया की फसल सर्वेक्षण एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्र की जाती है।उन्होंने बताया
कौन सी फसलें उगाई जा रही हैं, कितने क्षेत्र में उगाई जा रही हैं, और उनकी उपज क्या है।

ट्रेनिंग में उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा ,खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाह, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार समेत तमाम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक मोजूद रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version