फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर टोल प्लाजा के पास गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने  भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रामप्रकाश पुत्र रामखिलाड़ी और चचेरे भाई रामनरेश पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव नागर निबोहरा से कसौंदी अपनी बेटी के घर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर मनोज पुत्र रामप्रकाश और  जितेश पुत्र रनवीर निवासी नगला कदम फतेहाबाद घर से किसी कार्य से फतेहाबाद जा रहे थे।

टोल प्लाजा के नजदीक सर्विस रोड पर दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में चारों घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version