फतेहाबाद/आगरा। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहाबाद विधानसभा के विभिन्न भाग संख्या में गणना पत्रको के डिजिटाइजेशन के कार्य में धीमी प्रगति होने पर सभी संबंधित बीएलओ की एक बैठक एसडीएम फतेहाबाद में अपने तहसील सभागार में ली तथा उनसे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
एस आई आर अभियान को लेकर फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में सभी बीएलओ को काम पर लगाया गया है। तथा सुपरवाइजर उनकी निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान गणना प्रपत्र के काम में धीमी गति होने पर एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बृहस्पतिवार को करीब 85 बीएलओ की एक बैठक तहसील सभागार में ली।
इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि काम में तेजी लाएं इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। वही तहसील मुख्यालय पर ही बीएलओ से ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाए गए।
एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि चार दिसंबर 2025 तक इस काम को संपन्न करना है परंतु बीएलओ 30 नवंबर तक ही काम को करने का प्रयास करें जिससे अंतिम समय में दिक्कत ना हो। इस दौरान बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





