• 14 किसानों से पहले ही खरीदी जा चुकी है 190 क्विंटल मूंग
• मंडी अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
• किसानों से बातचीत कर जानी समस्याएं
रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। शनिवार दोपहर उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी ने मोड बाईपास गल्ला मंडी स्थित प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन मूंग क्रय खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
सूत्रों के अनुसार, अब तक इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के 14 किसानों से 190 क्विंटल मूंग की खरीद की जा चुकी है। उपजिलाधिकारी ने मंडी समिति के अधिकारियों को चेताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान मंडी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह, मूंग क्रय केंद्र प्रभारी आशीष जैन सहित कई किसान उपस्थित रहे।
—