फतेहाबाद/आगरा: यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम स्वाति शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद तहसील के गांव हीरापुर, बमरौली, ईधौन, मडाइना, मेवली कलां, मेवली खुर्द, गुड़ा और हिमायुपुर यमुना के जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में अधिकारी गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लें और विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता के लिए तैयार रहें।
एसडीएम ने जनता से अपील की कि जरूरी कागजात जैसे राशन कार्ड, पासबुक और आधार कार्ड वाटरप्रूफ थैलियों में सुरक्षित रखें। दवाओं की किट, क्लोरीन, ओआरएस, सूखा अनाज व पशुओं का चारा ऊंचे स्थानों पर रखें।
बाढ़ की चेतावनी मिलते ही बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग और बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित शिविरों में ले जाएं। साथ ही उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी ही पीने की सलाह दी। उन्होंने बिजली के स्विच और गैस रेगुलेटर बंद रखने पर भी जोर दिया।
बैठक में तहसीलदार बबलेश कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीएचसी से डॉ. अमित कुमार, सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता