फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनी।
इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 71 शिकायतें आई। परंतु एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारन नहीं हो सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में नगला कांस से मौजा वाजिदपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र लीलाधर, मनीराम पुत्र हुकुम सिंह ने बताया कि विपक्षियों द्वारा खेत की मेड को तोड़ दिया गया है तथा कब्जा करने का प्रयास किया गया है।
जिस पर एसडीएम ने सो डोकी एवं राजस्व टीम को समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आई 71 शिकायतो में से सबसे अधिक 39 शिकायत राजस्व की पाई गई।
एसडीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी अमरदीप लाल, तहसीलदार बब्लेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, अधिशासी अधिकारी जीएस वर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद