फतेहाबाद/आगरा: तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए।
शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस होना था लेकिन उपमुख्यमंत्री केवल प्रसाद मौर्य के आगरा आगमन के कारण नहीं आ सके। जिससे फरियादी मायूस नजर आए।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सबसे पहले पूर्व के संपूर्ण समाधान दिवसों की शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत बार बार संपूर्ण समाधान दिवसों में मिल रही है।इसका मुख्य कारण गुणवत्ता से शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है। अधिकारी जांच के दौरान फरियादी को जरूर संपर्क बनाए। ताकि समस्या का सही समाधान हो सके।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 33, पुलिस 4, राजस्व और पुलिस 8, विकास विभाग की 11, शिक्षा 1, अन्य 4 शिकायतें प्राप्त हुई।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. यशवंत सिंह, उप खंड विद्युत अधिकारी गौरव राजपूत, ईओ डीएस वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज मौजूद रहे
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता