रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद (आगरा)। उटंगन नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा व तहसीलदार बबलेश कुमार ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निबोहरा क्षेत्र के गांव नागर व बिहारी घाट में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं।

एसडीएम ने मौके पर मौजूद लेखपालों को नुकसान का तत्काल सर्वे करने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नदी किनारे न जाएं और पशुओं को भी वहां चराने से परहेज करें क्योंकि जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान स्थित आंगई बांध के चार गेट खोले जाने से नदी में जलप्रवाह तेज हो गया है, जिससे बिहारी घाट और नागर घाट के आसपास के इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है।

प्रशासन ने लोगों से आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करने और अफवाहों से बचने की अपील की है। वहीं राजस्व विभाग को राहत कार्यों की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

_____________

Exit mobile version